सिरमौर जिला फुटबॉल संघ ने नाहन में करवाए अंडर-20 टीम के लिए ट्रायल

नाहन : सिरमौर जिला फुटबॉल संघ (DFA) की ओर से रविवार को जिला मुख्यालय नाहन में अंडर-20 फुटबॉल टीम के चयन के लिए ट्रायल आयोजित किए गए। इस दौरान 26 युवा खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया और आगामी प्रशिक्षण कैंप के लिए चुने गए। यह कैंप 23 मार्च से 2 अप्रैल 2025 तक चलेगा, जिसमें खिलाड़ियों को गहन प्रशिक्षण दिया जाएगा। कैंप के अंत में प्रदर्शन के आधार पर जिला टीम का चयन होगा, जो सिरमौर का प्रतिनिधित्व करेगी।

संयुक्त सचिव अनिल ठाकुर ने जानकारी दी कि यह टीम 4 से 7 अप्रैल 2025 तक नाहन में होने वाली अंडर-20 फुटबॉल चैंपियनशिप में भाग लेगी। इस प्रतियोगिता के लिए जिले के बेहतरीन खिलाड़ियों को चुना जाएगा, जो अपने खेल से सिरमौर का नाम ऊंचा करेंगे।

उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन युवाओं में खेल के प्रति जागरूकता बढ़ाते हैं और उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका देते हैं। DFA लगातार प्रयास कर रहा है कि खिलाड़ियों को उचित प्रशिक्षण और संसाधन मिलें, ताकि सिरमौर के युवा राज्य और देश स्तर पर अपनी छाप छोड़ सकें। इस पहल का उद्देश्य जिले में फुटबॉल को लोकप्रिय बनाना और युवाओं को प्रोत्साहित करना है, जिससे वे अपनी प्रतिभा को नई ऊंचाइयों तक ले जा सकें।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।