सिरमौर जिला सीनियर क्रिकेट टूर्नामेंट के ट्रायल पांवटा साहिब में आयोजित होंगे

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : सिरमौर जिला क्रिकेट एसोसिएशन ने सीजन 2025-26 के लिए अंतर-जिला मेन सीनियर एकदिवसीय टूर्नामेंट के ट्रायल की घोषणा की है। यह ट्रायल 19 जनवरी 2025, रविवार को सुबह 09:30 बजे जीटी क्रिकेट सेंटर, बहराल, पांवटा साहिब में आयोजित किया जाएगा। टूर्नामेंट की शुरुआत 2 फरवरी 2025 से होगी। सिरमौर जिला टीम का पहला मैच 5 फरवरी 2025 को शिमला टीम के खिलाफ खेला जाएगा।

खिलाड़ियों के चयन के लिए एक सात सदस्यीय चयन समिति का गठन किया गया है। इस समिति में आलोक कटोच, संजय पंडित, वीरेंद्र पाल, मोहन प्रकाश, सुभाष चौधरी, अहसान अहमद, और महेंद्र छेत्री शामिल हैं। टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन सुनिश्चित करने के लिए अभ्यास शिविर 21 जनवरी 2025 से शुरू होगा। इस शिविर का नेतृत्व पूर्व रणजी खिलाड़ी गुरविंदर सिंह टोल्ली करेंगे।

एसोसिएशन के सचिव राजेंद्र सिंह बब्बी ने जानकारी देते हुए बताया कि ट्रायल और शिविर का आयोजन जिले में क्रिकेट प्रतिभाओं को उभारने के उद्देश्य से किया जा रहा है। उन्होंने सभी इच्छुक खिलाड़ियों से समय पर उपस्थित होने, अपने सभी जरूरी दस्तावेज और किट साथ लाने की अपील की है। खिलाड़ियों के लिए यह एक सुनहरा अवसर है कि वे चयनकर्ताओं के सामने अपनी प्रतिभा दिखाकर टीम में स्थान सुनिश्चित कर सकें।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।