सिरमौर मास्टर बैडमिंटन चैंपियनशिप: विभिन्न श्रेणियों में खिलाड़ियों ने दिखाया शानदार प्रदर्शन

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : सिरमौर जिला बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा आयोजित पहले सिरमौर मास्टर बैडमिंटन चैंपियनशिप का आज समापन हुआ। इस प्रतियोगिता में कुल 54 खिलाड़ियों ने विभिन्न श्रेणियों में भाग लिया और उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

35+ सिंगल्स में विक्रांत शर्मा विजेता रहे, जबकि अजय कुमार उपविजेता बने। 35+ डबल्स में विक्रांत शर्मा और अरुण की जोड़ी ने जीत हासिल की, वहीं मनोज और किशोर उपविजेता रहे। 40+ सिंगल्स में बंसी चौहान विजेता और देवेंदर देसाई उपविजेता बने। इसी श्रेणी के डबल्स में सुनील और धर्मवीर ने जीत दर्ज की, जबकि संदीप दुआ और सरबजीत उपविजेता रहे।

45+ सिंगल्स में पीयूष ठाकुर विजेता रहे और धीरेंद्र उपविजेता बने। 45+ डबल्स में अजय चौहान और मनीष लोहिया विजेता बने, जबकि पीयूष ठाकुर और धीरेंद्र उपविजेता रहे। 50+ सिंगल्स में अजय चौहान विजेता और हरदेश बत्रा उपविजेता रहे। 50+ डबल्स में सुरेंद्र राणा और अजय चौहान ने जीत दर्ज की, जबकि सोहनलाल और हरदेश बत्रा उपविजेता बने। 60+ सिंगल्स में अमर शर्मा विजेता और रणजीत सिंह बेदी उपविजेता रहे। मिक्स डबल्स में विक्रांत और नीतू ने बाजी मारी, जबकि डॉ. अनु और सुरेंद्र राणा उपविजेता बने।

Demo ---

प्रतियोगिता के समापन समारोह में हिमाचल प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव रमेश ठाकुर, संजय कालिया और डॉक्टर प्रेम भारद्वाज ने विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए। जिला सिरमौर बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेंद्र हिंदुस्तानी ने इस सफल आयोजन के लिए सभी को बधाई दी और खिलाड़ियों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि यह प्रतियोगिता न केवल खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने का एक मंच थी, बल्कि उनके खेल कौशल और जुनून को प्रदर्शित करने का भी अवसर थी।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।