सिरमौर की एकदिवसीय क्रिकेट टीम कैम्प के लिए 35 खिलाड़ी चयनित

नाहन : आज गुरुकुल स्कूल ग्राउंड राजगढ़ में जिला सिरमौर वरिष्ठ खिलाडियों की एकदिवसिय क्रिकेट प्रतियोगित में चयन के लिए ट्रायल किये गये।। इस चयन प्रक्रिया में जिला सिरमौर के 50 खिलाडियो ने भाग लिया। जिसमे से 35 खिलाडियों का चयन किया गया।
यह जानकारी देते हुए जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव राजेंदर सिंह बब्बी ने बताया कि चयनित खिलाड़ियों का कैम्प आगामी 5 मई से आयोजित किया जाएगा।

sirmour senior cricket team

चयनित खिलाडियों का प्रशिक्षण शिविर से पहले यो -यो टेस्ट लिया जायेगा। जो खिलाडी इस टेस्ट को पास करेगें, उनका प्रशिक्षिण शिविर गुरविंदर सिंह टोल्ली और एम् पी शर्मा की देखरेख में शुरू होगा। यह कैंप नाहन और कोलर में आयोजित किया जाएगा।
कैंप के लिए चयनित खिलाडियो के नाम इस प्रकार में है।

सौरभ शर्मा, दिक्षित, शफत मिर्जा , टोनी, अभिषेक सोनी, अभिषेक पंवार , संगम सरल, सातविक ठाकुर , गुलशनवीर, अभिनव भारद्वाज, प्रशांत ठाकुर , प्रियांशू , शिवचरण, उज्जवल शर्मा, हिमांशू नारनौल, नाहिद अली, वैभव, साहिल, अचल देव, अकुंश धारीवाल, अंश शर्मा, शावाद खान, राजेश कुमार , रोहित कोलिश, तनुज , विवेक कुमार, प्रशांत तोमर , कनिष्क ठाकुर, अर्पण , यशवंत तोमर, सौरभ शर्मा, यतिन ठाकुर , जयनित सिंह और अक्षित कँवर हैं।

--- Demo ---

इस ट्रायल में चयनकर्ता के रूप में अलोक कटोच, एम् पी शर्मा और गुरविन्द्र सिंह मौजूद रहे।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।