नाहन : चम्बा में 25 मार्च से 27 मार्च तक आयोजित राज्य स्तरीय अंतर डॉईट खेलकूद प्रतियोगिता में जिला सिरमौर के प्रशिक्षुओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। दौड़ प्रतियोगिताओं में प्रियांशु ने 800 मीटर में दूसरा, निशांत ने 400 मीटर में तीसरा और साहिल ने 200 मीटर में दूसरा स्थान प्राप्त किया, जबकि 4 X 400 मीटर रिले दौड़ में साहिल, ध्रुव, निशांत और प्रिंस की टीम ने तीसरा स्थान हासिल किया।
वहीं लम्बी कूद में विभूति दूसरे, ध्रुव पहले और साहिल तीसरे स्थान पर रहे, वहीं जेबलियन थ्रो में गौरव ने पहला और उमा ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। गोला फेंक प्रतियोगिता में संतोष दूसरे और मनीषा तीसरे स्थान पर रहीं।

टीम खेलों में, लड़कियों की कबड्डी टीम ने प्रथम, वॉलीबॉल टीम ने द्वितीय और लड़कों की कबड्डी टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। सिरमौर की कुमारी संतोष को लड़कियों में और विपिन को लड़कों में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के खिताब से नवाजा गया।
डॉ. आई. डी. राही, लेख राज ठाकुर, अंजनी चौहान और नीतू तोमर ने प्रशिक्षुओं के साथ एस्कॉर्ट के रूप में भाग लिया, और डॉ. आई. डी. राही लड़कों और लड़कियों की कबड्डी टीम के प्रभारी रहे।
खेल-कूद प्रभारी नागेंद्र ठाकुर ने इस प्रदर्शन को डॉईट सिरमौर का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन बताया और शारीरिक शिक्षक नरेश, विनोद कुमार और हरवन्स सिँह के सहयोग की सराहना की।
इस प्रतियोगिता में जिला सिरमौर के डी. एल. एड. प्रथम और द्वितीय वर्ष के 35 प्रशिक्षुओं ने भाग लिया। शिक्षा उप-निदेशक गुणवत्ता और जिला परियोजना अधिकारी रीता गुप्ता और डॉईट प्रधानाचार्य राजीव ठाकुर ने इस अभूतपूर्व सफलता पर सभी प्रशिक्षुओं और प्रशिक्षकों को बधाई दी।