नाहन : सिरमौर पुलिस नशा तस्करों के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में पुलिस थाना कालाअंब की टीम ने पिछले कल काली माता मंदिर, मैन थप्पल के पास नाका लगाया हुआ था। पुलिस वाहनों की जांच कर रही थी, तभी कालाअंब की तरफ से एक व्यक्ति पैदल नाके की ओर आता दिखा। पुलिस को देखकर वह घबराकर भागने लगा, जिससे संदेह हुआ।
पुलिस ने तुरंत पीछा कर उसे पकड़ लिया। पूछताछ करने पर उसकी पहचान नसीम मोहम्मद पुत्र गुलाम मोहम्मद, निवासी गांव खेड़ा, डाकघर विक्रमबाग, थाना काला अंब, जिला सिरमौर के रूप में हुई। जब पुलिस ने उसकी तलाशी ली, तो 1.7 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) बरामद किया गया।

आरोपी नसीम मोहम्मद को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया और उसके खिलाफ NDPS एक्ट के तहत पुलिस थाना काला अंब में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है कि आरोपी यह नशीला पदार्थ कहां से लाया था और इसे आगे कहां सप्लाई करने वाला था।
सिरमौर पुलिस ने जनता से अपील की है कि वे नशे के खिलाफ इस मुहिम में सहयोग करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी, ताकि समाज को नशे की लत से बचाया जा सके।