नाहन : जिला सिरमौर पुलिस द्वारा वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत जिला स्तर पर गठित पीओ सेल ने 22 जनवरी 2025 को एक वांछित उदघोषित अपराधी को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता प्राप्त की है।
गिरफ्तार किए गए अपराधी का नाम इरशाद उर्फ राणा पुत्र मतलूब है, जो हरियाणा के यमुनानगर जिले के गांव लापरा, थाना पंसारा का निवासी है। इरशाद, थाना कालाअंब के चार अलग-अलग मामलों में वांछित था। पुलिस के मुताबिक, इरशाद पर चोरी जैसे कई गंभीर आरोप लगे हुए थे और वह पिछले कई सालों से पुलिस की गिरफ्त से दूर था। इन मामलों के तहत अपराधी पर भारतीय दंड संहिता की धारा 379, 457, 380 और 34 के तहत आरोप लगाए गए थे।
इनमें पहला मामला अभियोग संख्या 27/18 है, जिसमें भारतीय दंड संहिता की धारा 379 और 457 के तहत आरोप दर्ज किए गए हैं। दूसरा मामला अभियोग संख्या 28/18 है, जिसमें धारा 457, 379, 380, और 34 के तहत अपराध दर्ज हैं। इसी प्रकार, अभियोग संख्या 42/18 में धारा 379 और 34 के आरोप शामिल हैं, जबकि अभियोग संख्या 47/18 में भी धारा 379 और 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है। इन सभी मामलों में वांछित अपराधी इरशाद उर्फ राणा को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पीओ सेल टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर हरियाणा के पानीपत जिले में छापा मारा और अपराधी को गिरफ्तार किया। इसके बाद उसे पुलिस थाना कालाअंब में लाया गया, जहां उसकी गिरफ्तारी दर्ज की गई और आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू की गई।
अपराधी को 22 जनवरी 2025 को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। न्यायालय ने उसे तीन दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने के आदेश दिए हैं।