नाहन: महिला थाना और साइबर सेल की बड़ी कार्रवाई, रेप केस में भगोड़ा आरोपी गिरफ्तार

नाहन : जिला सिरमौर की महिला पुलिस थाना नाहन और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने एक अहम कार्रवाई करते हुए रेप और साइबर अपराध के गंभीर मामले में अदालत द्वारा भगोड़ा घोषित आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी शुभम त्यागी, निवासी जुडियाना, भगवानपुर, उत्तराखंड, को गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश) से गिरफ्तार किया गया।

यह गिरफ्तारी अभियोग संख्या 13/24 दिनांक 07 अप्रैल 2024 के तहत की गई है, जिसमें आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 376 (बलात्कार), 354 (छेड़छाड़) तथा आईटी एक्ट की धारा 67 के तहत मामला दर्ज है। आरोपी काफी समय से फरार चल रहा था और माननीय अदालत द्वारा उसे उद्घोषित अपराधी (Proclaimed Offender) घोषित किया गया था।

महिला थाना और साइबर सेल

गिरफ्तारी के बाद शुभम त्यागी को आज माननीय अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे आगामी चार दिन के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।