सिरमौर पुलिस ने शातिर उद्घोषित अपराधी गुरविंदर सिंह को दबोचा

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : जिला सिरमौर पुलिस ने उदघोषित अपराधियों की धर-पकड़ के लिए एक विशेष अभियान चलाया है, जिसके तहत पुलिस थाना माजरा के एक मामले में उदघोषित अपराधी गुरविंदर सिंह को गिरफ्तार किया गया है। यह गिरफ्तारी 18 अक्तूबर 2024 को दिल्ली से की गई। गुरविंदर सिंह पर मामला अभियोग संख्या 267/16, दिनांक 23-08-2016 के तहत धारा 419, 420, 354D, 376, 201 IPC में दर्ज था, और उसे सिरमौर की FTSC POCSO कोर्ट द्वारा उद्घोषित अपराधी घोषित किया गया था।

गुरविंदर सिंह एक शातिर अपराधी है, जिसके खिलाफ चंडीगढ़ में भी कई मामले दर्ज हैं, और वह वहां भी वांछित था। गिरफ्तारी के बाद, उसे न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इस मामले में आगे की जांच जारी है।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।