सिरमौर पुलिस ने शातिर उद्घोषित अपराधी गुरविंदर सिंह को दबोचा

Demo ---

नाहन : जिला सिरमौर पुलिस ने उदघोषित अपराधियों की धर-पकड़ के लिए एक विशेष अभियान चलाया है, जिसके तहत पुलिस थाना माजरा के एक मामले में उदघोषित अपराधी गुरविंदर सिंह को गिरफ्तार किया गया है। यह गिरफ्तारी 18 अक्तूबर 2024 को दिल्ली से की गई। गुरविंदर सिंह पर मामला अभियोग संख्या 267/16, दिनांक 23-08-2016 के तहत धारा 419, 420, 354D, 376, 201 IPC में दर्ज था, और उसे सिरमौर की FTSC POCSO कोर्ट द्वारा उद्घोषित अपराधी घोषित किया गया था।

sirmour po cell

गुरविंदर सिंह एक शातिर अपराधी है, जिसके खिलाफ चंडीगढ़ में भी कई मामले दर्ज हैं, और वह वहां भी वांछित था। गिरफ्तारी के बाद, उसे न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इस मामले में आगे की जांच जारी है।

Demo ---