नाहन: शिवरात्रि पर जिला सिरमौर के विभिन्न हिस्स्सों में विभिन्न आयोजनों व श्रद्धालुओं की अधिक संख्या को देखते हुए सिरमौर पुलिस ने यातायात पुलिसकर्मियों और अन्य पुलिस कर्मियों की अतिरिक्त तैनाती कर रखी थी। शिवरात्रि के इस पर्व पर नाहन के अतिरिक्त आसपास के मंदिरों में भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी, न केवल हिमाचल बल्कि आसपास के प्रदेश जैसे हरियाणा, उत्तराखंड और पंजाब से भी भक्तों की भीड़ बड़ी संख्या में उमड़ी।
निश्चित रूप इतने बड़े हजूम और व्यवस्था को चाक-चौबंद रखना पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती से कम नही था, लेकिन SP द्वारा 140 पुलिस जवानों तथा 28 होमगार्ड जवानों की अतिरिक्त तैनाती ने चप्पे-चप्पे पर जवानों का पहरा लगा दिया। पुलिस अधीक्षक के निर्देशों के मुताबिक़ सिरमौर पुलिस के प्लान ने ट्रैफिक व्यवस्था तथा लोगों की भीड़ को नियंत्रित रखने के लिए विशेष प्लान बनाया गया। यही वजह है कि शिवरात्रि के अवसर पर पुरे जिला में ट्रैफिक व्यवस्था चाक चौबंद रही व सभी आयोजन शांति पूर्ण तरीके से संपन हुए।
पुलिस अधीक्षक सिरमौर रमन कुमार मीणा ने बताया कि उन्होंने शिवरात्रि के पर्व के लिए पूरे जिला में विशेष प्रबंध किए हुए थे, नाहन में 50 अतिरिक्त पुलिस कर्मी व 10 होम गार्ड जवान, पावंटा साहिब में 50 अतिरिक्त पुलिस कर्मी व 10 होम गार्ड के जवान तथा कालाअम्ब में 40 अतिरिक्त पुलिस कर्मी व 10 होम गॉर्ड के जवान तैनात किए गए थे। उन्होने लोगों का भी धन्यवाद करते हुए कहा कि सभी लोगों ने शांतिपूर्ण तरीके से महाशिवरात्रि का पर्व को मनाया और प्रशासन का सहयोग किया।
शिवरात्रि के सफल आयोजन पर रानीताल मंदिर के पुजारी काकू राम शर्मा व पौड़ीवाला शिव मंदिर के बाबा सहित सैकड़ों स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन, ट्रैफिक पुलिस, नगर परिषद् नाहन व नाहन प्रशासन को शिवरात्रि पर्व का सफलता पूर्वक आयोजन करने के लिए बधाई दी है।