Hills Post

सिरमौर पुलिस ने कमरऊ क्षेत्र से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की

Demo ---

नाहन: जिला सिरमौर के पुलिस थाना पुरुवाला की पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर सुजान सिंह के कब्जे से बाहरी राज्य की अवैध अंग्रेजी शराब कुल 118 पेटियाँ (बोतलें 1416), बीयर कुल 52 पेटियाँ (बोतलें 624 ) बरामद की हैं।

sujan singh

जानकारी के अनुसार पुलिस टीम गश्त के दौरान जब कमरऊ, तिलोरधार के पास मौजूद थी तो गुप्त सूचना मिली कि सुजान सिंह निवासी गांव काण्डो (दुगाना) डाकघर दुगाना तैह. कमरऊ जिला सिरमौर, तिलोरधार मे कपूर ढाबा के नाम की दुकान में अवैध शराब की खरीद-फरोक्त का अवैध धन्धा करता है। सुजान सिंह के विरुद्ध पुलिस थाना पुरुवाला मे आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज करके आगामी कार्यवाही की जा रही है।

Demo ---