सिरमौर पुलिस का रात के अंधेरे में दमदार एक्शन: अवैध खनन पर तीसरा वार, 18 डंपर जब्त

नाहन : अवैध खनन और ओवरलोडिंग पर नकेल कसने के लिए सिरमौर पुलिस ने एक बार फिर रात के अंधेरे में बड़ा अभियान चलाया। 26 जुलाई की रात 11 बजे से 27 जुलाई की सुबह 3:30 बजे तक चले इस विशेष ऑपरेशन में पुलिस ने कुल 18 ओवरलोड डंपरों को जब्त किया। पांवटा साहिब, पुरूवाला और कालाअंब इलाकों में अडिशनल एसपी योगेश रोल्टा के नेतृत्व में यह कार्रवाई अंजाम दी गई।

योगेश रोल्टा ने बताया कि पकड़े गए सभी वाहन खनन सामग्री से लदे हुए थे और तय सीमा से कहीं अधिक माल ढो रहे थे। इनमें से अधिकांश डंपर हरियाणा और उत्तराखंड से आए थे, जो इस क्षेत्र की सीमा पर स्थित हैं और इसी कारण बार-बार अवैध खनन गतिविधियों के लिए चर्चा में रहते हैं।

अवैध खनन पर तीसरा वार

ऑपरेशन के तहत पांवटा साहिब में 10, पुरूवाला में 4 और कालाअंब में 4 डंपर पकड़े गए। यह इस साल का तीसरा बड़ा अभियान है, इससे पहले जून 2025 में भी पुलिस ने 37 वाहन पकड़े थे, जिनमें से 16 को सीज किया गया था।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह सिलसिलेवार कार्रवाई केवल कानून के अनुपालन तक सीमित नहीं है, बल्कि सीमावर्ती इलाकों के पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण कदम है। अडिशनल एसपी योगेश रोल्टा ने बताया कि जब्त किए गए सभी वाहनों के चालान कोर्ट में प्रस्तुत किए जा रहे हैं और आगे की कार्रवाई जारी है।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।