सिरमौर सीनियर क्रिकेट टीम घोषित, युवाओं और अनुभवी खिलाड़ियों का संयोजन

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : सिरमौर जिला की सीनियर क्रिकेट टीम का चयन आज जी.टी. क्रिकेट सेंटर, बहराल (पांवटा साहिब) में संपन्न हुआ। इस चयन प्रक्रिया से पहले 33 खिलाड़ियों ने 23 जनवरी से 2 फरवरी 2025 तक आयोजित ट्रेनिंग कैंप में हिस्सा लिया। यह कैंप पूर्व रणजी खिलाड़ी गुरविंदर सिंह टोली की देखरेख में आयोजित किया गया था।

सिरमौर क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव राजेंद्र सिंह बब्बी ने चयन प्रक्रिया की जानकारी देते हुए बताया कि टीम में 15 खिलाड़ियों को मुख्य सूची में शामिल किया गया है, जबकि 5 खिलाड़ियों को स्टैंड बाय के रूप में चुना गया है।

चयनित खिलाड़ियों में अचल देव, अक्षय शर्मा, वैभव शर्मा (उपकप्तान), आर्यन, प्रशांत तोमर (कप्तान), विवेक उपाध्याय, आदित्य चिकारा, हिमांशु नरनोल (विकेटकीपर), रोहित ठाकुर, शिव चरन, प्रियांशु शर्मा, जपनीत सिंह, सतीश कुमार, सौरभ शर्मा, अभिषेक पंवार और यशवंत तोमर शामिल हैं। स्टैंड बाय खिलाड़ियों में अंश शर्मा, विवेक, आकाश (विकेटकीपर) और उज्जवल शर्मा को जगह मिली है।

Demo ---

सचिव राजेंद्र सिंह बब्बी और अध्यक्ष अत्तर सिंह नेगी ने कहा कि यह टीम युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का बेहतरीन मिश्रण है और उम्मीद है कि यह जिले का नाम रोशन करेगी। गुरविंदर सिंह टोली ने भी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।