नाहन: जिला सिरमौर क्रिकेट संघ द्वारा आज नाहन के चंबा ग्राउंड में सिरमौर की सीनियर क्रिकेट टीम का चयन किया गया। यह टीम 14 अप्रैल को होने वाली अंतर जिला क्रिकेट एक दिवसीय प्रतियोगिता में भाग लेगी। इस चयन प्रक्रिया की जानकारी सिरमौर क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव राजेंद्र बब्बी ने दी।
इस चयन प्रक्रिया के दौरान चयनकर्ताओं की टोली में मोहन शर्मा, सुभाष चौधरी, सौरव रतन और गुरविंदर सिंह शामिल थे। खिलाड़ियों के चयन में उनके खेल कौशल, प्रदर्शन और फिटनेस को मुख्य आधार माना गया। सचिव राजेंद्र बब्बी ने बताया कि चयनित टीम को 31 मार्च को शाम 3:00 बजे चंबा ग्राउंड, नाहन में रिपोर्ट करना अनिवार्य होगा, जहां खिलाड़ियों को फिटनेस टेस्ट की प्रक्रिया में हिस्सा लेना होगा। फिटनेस टेस्ट पास करने वाले खिलाड़ियों को ही प्रतियोगिता में खेलने का मौका मिलेगा।

इस टीम में बल्लेबाज, गेंदबाज और ऑलराउंडर शामिल किए गए हैं। टीम में हिमांशु राजन, आदित्य चिकारा, आंचल देव, अंकुश धारीवाल, अंश शर्मा, वैभव शर्मा, प्रशांत तोमर, हार्दिक जिंदल, तनुज, राहुल चौधरी, कृष जैन, त्रिलोक सिंह, विवेक कुमार, आर्यन शर्मा, आर्यन भारद्वाज, विवेक उपाध्याय, जपनीत सिंह, हर्ष ठाकुर, अक्षित कंवर, अभिनव भारद्वाज, शुभम कुमार, दीक्षित, सौरभ शर्मा, सतीश, नीतीश कुमार, नाहिद अली, हिमांशु नरनोल, प्रियांशु शर्मा, उज्जवल शर्मा, रोहित ठाकुर, शिवचरण और मोहसिन खान को टीम में शामिल किया गया है।
चयन समिति ने कहा कि यह टीम सिरमौर जिले का प्रतिनिधित्व करेगी और जिले की क्रिकेट प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने का अवसर प्रदान करेगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि खिलाड़ी बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे और जिले के लिए गौरव हासिल करेंगे।