सिरमौर में भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों के 16 पद शास्त्री व 10 पद भाषा अध्यापकों के भरे जाएंगे

नाहन : उप निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा राजीव ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला सिरमौर में भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों के लिए आरक्षित शास्त्री के 16 पद व भाषा अध्यापकों के 10 पद भरे जाएगें। इन पदों के लिए काउंसलिंग 1 अगस्त से 3 अगस्त, 2024 तक उप निदेशक, प्रारम्भिक शिक्षा नाहन में होगी।

उन्होंने बताया कि शास्त्री के 16 पदों में से 11 पद अनारक्षित है जबकि 3 पद अनुसूचित जाति, 1 पद अनुसूचित जनजाति व 1 पद अन्य पिछड़ा वर्ग के भरे जाएंगे जिसके लिए काउंसिलिंग 1 अगस्त, 2024 को होगी।

jobs

उप निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा ने बताया कि भाषा अध्यापक के 6 पद अनारक्षित हैं जबकि 2 पद अनुसूचित जाति, 1 पद अनुसूचित जनजाति व 1 पद अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित है। इन पदों की काउंसलिंग 2 व 3 अगस्त, 2024 को प्रातः 10 बजे से की जाएगी।

अन्य जिलों से सम्बन्ध रखने वाले पात्र अभ्यर्थी भी इन पदों के लिए काउंसलिंग में भाग ले सकते है।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।