सिरमौर के तरुण चौहान का वॉलीबॉल नेशनल टीम के लिए चयन

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : सिरमौर, जो अपनी कबड्डी प्रतिभाओं के लिए जाना जाता है, अब वॉलीबॉल के क्षेत्र में भी एक नई पहचान बना रहा है। लंबे समय से सिरमौर और गिरिपार क्षेत्र से किसी खिलाड़ी का वॉलीबॉल में नाम नहीं सुनने को मिल रहा था। लेकिन अब, तरुण चौहान, पुत्र कंवर सिंह चौहान, गांव पभार, पंचायत जामना, तहसील शिलाई, जिला सिरमौर ने इस धारणा को बदल दिया है। तरुण का चयन U-19 तेलंगाना में 22 से 26 दिसंबर 2024 तक आयोजित होने वाली नेशनल वॉलीबॉल प्रतियोगिता के लिए हुआ है।

तरुण के पिता, कंवर सिंह चौहान, भारतीय सेना से सेवानिवृत्त होने के बाद वर्तमान में हिमाचल पुलिस में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। अपने पिता के मार्गदर्शन और प्रेरणा से तरुण ने खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और हिमाचल प्रदेश की नेशनल वॉलीबॉल टीम में जगह बनाई। तरुण चौहान, जो वर्तमान में गवर्नमेंट बॉयज सीनियर सेकेंडरी स्कूल, पौंटा साहिब (तरूवाला) में कक्षा +2 के छात्र हैं, ने अपनी प्रतिभा और मेहनत के बल पर कई उपलब्धियां हासिल की हैं।

हाल ही में आयोजित राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में सिरमौर टीम के कप्तान के रूप में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और टीम को दशकों बाद स्टेट टूर्नामेंट के फाइनल तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने हिमाचल प्रदेश अंडर-19 वॉलीबॉल टूर्नामेंट में सिरमौर टीम का नेतृत्व करते हुए अपनी नेतृत्व क्षमता और खेल कौशल का प्रदर्शन किया। इसके अतिरिक्त, पांवटा जॉन वॉलीबॉल टीम के कप्तान के रूप में जिला स्तर पर भी उन्होंने शानदार खेल दिखाया।

--- Demo ---
tarun chauhan

हिमाचल प्रदेश की मशहूर वॉलीबॉल प्रतियोगिताओं में उन्हें कई बार “बेस्ट अटैकर” का खिताब मिला। 2024 के शिलाई वॉलीबॉल टूर्नामेंट में गोजर टीम को फाइनल में हराकर उन्होंने यह प्रतिष्ठित खिताब अपने नाम किया। राजगढ़ के बागथन टूर्नामेंट में भी उनकी उत्कृष्टता को पहचानते हुए उन्हें “बेस्ट अटैकर” का सम्मान दिया गया। हिमाचल प्रदेश के साथ-साथ उत्तराखंड और हरियाणा की ओपन वॉलीबॉल लीग में भी उन्होंने उम्दा प्रदर्शन करते हुए अपनी खेल प्रतिभा का लोहा मनवाया। उनकी उपलब्धियां न केवल उनके खेल कौशल का प्रमाण हैं, बल्कि उनकी नेतृत्व क्षमता को भी दर्शाती हैं।

तरुण ने अपनी वॉलीबॉल यात्रा की शुरुआत प्राथमिक शिक्षा के दौरान अपने गांव पभार से की। वॉलीबॉल के प्रति उनके जोश और जुनून ने उन्हें जिला और राज्य स्तर पर कई बार सफलता दिलाई। शिमला में आयोजित 3 दिवसीय नेशनल वॉलीबॉल ट्रायल में शानदार प्रदर्शन करते हुए उन्होंने हिमाचल प्रदेश की नेशनल टीम में अपनी जगह पक्की की। अब तरुण तेलंगाना में होने वाली नेशनल वॉलीबॉल प्रतियोगिता में हिमाचल का प्रतिनिधित्व करेंगे।

तरुण चौहान, सिरमौर और गिरिपार के इकलौते खिलाड़ी हैं जिनका चयन नेशनल वॉलीबॉल टीम में हुआ है। उनकी इस उपलब्धि ने न केवल उनके गांव बल्कि पूरे सिरमौर क्षेत्र को गर्वित किया है। उनकी मेहनत, लगन और प्रदर्शन ने यह साबित कर दिया है कि सही मार्गदर्शन और समर्पण से हर मुकाम हासिल किया जा सकता है।

गांव के प्रधान सुरेश ठाकुर ने तरुण की इस उपलब्धि के लिए उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दी और यह उम्मीद कि वह इसी जोश के साथ आगे बढ़ते हुए अपने क्षेत्र, प्रदेश और देश का नाम रोशन करेंगे।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।