राज्यस्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए सिरमौर की टीम चयनित

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन: आज नाहन के चौगान मैदान में जिला सिरमौर की वरिष्ठ (senior) जिला क्रिकेट टीम का चयन किया गया। यह टीम तीन दिवसीय प्रदेश स्तर की क्रिकेट प्रतिस्पर्धा में भाग लेगी, यह जानकारी देते हुए जिला सिरमौर क्रिकेट एसोसिएशन के महासचिव राजेंद्र बब्बी ने बताया कि सिरमौर का पहला मैच 28 फरवरी को बिलासपुर के मैदान में लाहौल – स्पीति के खिलाफ खेला जाएगा। इस टीम का चयन जिला सिरमौर के चयनकर्ता मोहन प्रकाश शर्मा, सुभाष चौधरी, एहसान व संजय पंडित ने किया।

टीम में जो खिलाड़ी चुने गए उनके नाम इस प्रकार हैं, कप्तान अंकुश धारीवाल, गुरविंदर सिंह, प्रशांत तोमर, सुकेश भारद्वाज, नाहिद अली, अंकुर शर्मा, वैभव शर्मा, आर्यन भारद्वाज, हार्दिक जिंदल, सोहिल कोलिश , यशवंत तोमर, दानिश मोहम्मद, अचल देव, त्रिलोक, विवेक, तनुज, आकाश, प्रियांशु, मोहसिन खान, रोहित ठाकुर, टोनी, दीक्षित, शफत मिर्जा, सौरव, भानु तथा अक्षत कंवर।

राजेंद्र बब्बी ने बताया उपरोक्त सभी चयनित खिलाड़ियों को 10 फरवरी 2024 को प्रातः 10:00 बजे चौगान मैदान पर मोहन प्रकाश तथा नवदीप शर्मा को रिपोर्ट करना होगा।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।