नाहन : जिला सिरमौर की U-14 क्रिकेट टीम का चयन 26 दिसंबर से ऊना में होने वाली राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए किया गया है। इससे पहले 32 खिलाड़ियों को सराहां अकादमी में प्रशिक्षण शिविर के लिए चुना गया था, जो 10 दिसंबर से 20 दिसंबर तक नाहन के चंबा ग्राउंड में आयोजित किया गया। इस शिविर का संचालन वरिष्ठ प्रशिक्षक मोहन शर्मा और आदित्य कटोच ने किया। खिलाड़ियों को बेहतर तकनीक, फिटनेस और टीम वर्क की शिक्षा दी गई।
आज शिविर के समापन के बाद इन 32 खिलाड़ियों में से 17 का अंतिम चयन किया गया। चयनित खिलाड़ियों के नाम सिरमौर क्रिकेट एसोसिएशन के महासचिव राजेंद्र बब्बी ने घोषित किए। चयन प्रक्रिया को सफलतापूर्वक आयोजित करने में चयनकर्ताओं मोहन प्रकाश, आलोक कटोच और सतनाम सिंह ने अहम भूमिका निभाई।
चयनित टीम के कप्तान और विकेटकीपर-बल्लेबाज दक्ष ठाकुर होंगे, जबकि अन्य खिलाड़ी वृतेश तयाल, यज्ञ शर्मा, सूर्या प्रताप, मोक्ष नेगी, प्रियान जैन, अजय, दिवांश सूर्या, सोहम तोमर, अंशुमन भारद्वाज, आर्यव्रत ठाकुर, भाव्या धीमान, हिमांक वर्मा, तनिश मोहिंद्रा, गुरनूर सिंह, आर्यन शर्मा और असवत तेगवान हैं। सिरमौर क्रिकेट एसोसिएशन के महासचिव राजेंद्र बब्बी इस टीम को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएँ दी।