सिरमौर अंडर-10 व अंडर-12 एथलेटिक्स ट्रायल 5 मई को पांवटा साहिब में

नाहन : पांवटा साहिब उपमंडल के जामनिवाला स्कूल के समीप स्थित बांकुवा मैदान में 5 मई को जिला स्तरीय एथलेटिक्स ट्रायल आयोजित किए जाएंगे। ये ट्रायल अंडर-10 और अंडर-12 आयु वर्ग के बालक व बालिकाओं के लिए होंगे। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला सिरमौर एथलेटिक एसोसिएशन के महासचिव विजय यादव ने शनिवार को प्रेस बयान जारी कर बताया कि ट्रायल सुबह से प्रारंभ होंगे, जिसमें भाग लेने वाले खिलाड़ियों का चयन आगामी राज्य स्तरीय एथलेटिक मीट के लिए किया जाएगा। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 10 मई को बिलासपुर में आयोजित की जाएगी।

महासचिव विजय यादव ने बताया कि अंडर-10 आयु वर्ग के प्रतिभागियों के लिए 30 मीटर दौड़, ब्रॉड जंप (लंबी कूद), बॉल थ्रो और किड जैवलिन जैसी प्रतियोगिताएं करवाई जाएंगी। वहीं अंडर-12 आयु वर्ग के प्रतिभागियों के लिए 60 मीटर दौड़, ब्रॉड जंप, बॉल थ्रो और किड जैवलिन इवेंट शामिल किए गए हैं। उन्होंने कहा कि यह ट्रायल सिरमौर जिले की उभरती हुई प्रतिभाओं को एक बड़ा मंच प्रदान करने के उद्देश्य से करवाए जा रहे हैं ताकि वे राज्य स्तर पर अपने खेल का प्रदर्शन कर सकें।

प्रतिभागियों को ट्रायल के दिन अपने साथ आयु प्रमाण पत्र लाना अनिवार्य होगा, ताकि उनकी उम्र का सत्यापन किया जा सके। इसके बिना ट्रायल में भाग लेना संभव नहीं होगा। विजय यादव ने यह भी जानकारी दी कि निडजैम (NIDJAM) प्रतियोगिताएं जुलाई और अगस्त माह में आयोजित की जाएंगी, जिसकी तिथियां जल्द घोषित की जाएंगी।

उन्होंने जिले के सभी प्रशिक्षकों, अभिभावकों और खेल प्रेमियों से आग्रह किया कि वे इस ट्रायल में भाग लेने वाले बच्चों का उत्साहवर्धन करें और अधिक से अधिक प्रतिभागियों को इस आयोजन में शामिल करवाएं।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।