नाहन : जिला सिरमौर क्रिकेट एसोसिएशन ने आज राजगढ़ के गुरुकुल पीच वेली इंटरनेशनल स्कूल मैदान पर अपनी अंडर-19 क्रिकेट टीम के चयन लिए ट्रायल कैंप का आयोजन किया। इस चयन प्रक्रिया में जिले के कोने-कोने से आए 70 उत्साही युवा क्रिकेटरों ने अपनी प्रतिभा और कौशल का प्रदर्शन किया। पूरे दिन चले इस ट्रायल कैंप में खिलाड़ियों ने अपनी बल्लेबाजी, गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण क्षमताओं का प्रदर्शन किया, जिससे चयनकर्ताओं के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाओं का चुनाव करना एक चुनौतीपूर्ण लेकिन महत्वपूर्ण कार्य बन गया।
चयन प्रक्रिया में आलोक कटोच, एहसान अहमद और सतनाम सिंह ने चयनकर्ता की भूमिका निभाई। इन दिग्गजों ने प्रत्येक खिलाड़ी के प्रदर्शन का बारीकी से मूल्यांकन किया और भविष्य के सितारों की पहचान करने में अपनी विशेषज्ञता का परिचय दिया। इस अवसर पर जिला क्रिकेट एसोसिएशन के महासचिव राजेंद्र बब्बी ने जानकारी देते हुए बताया कि चयनित खिलाड़ियों को आगामी प्रतियोगिताओं के लिए विशेष प्रशिक्षण और तैयारी के अवसर प्रदान किए जाएंगे।

चयनित खिलाड़ियों की सूची:
अक्षय शर्मा, यशवर्धन, वासुदेव, शौर्य भारद्वाज, शुभ खन्ना, आयुष ठाकुर, कृष जैन, अभिनव चौहान, आदर्श चौहान, उज्जवल चौहान, आयुष त्रिपाठी, आरव अग्रवाल, हार्दिक शर्मा, जपनीत सिंह, आदर्श ठाकुर, अगन जोत सिंह, आदित्य सिंगटा, आशु कुमार, देवांशु पुंडीर, अमन पठानिया, नीतिश शर्मा, आदित्य पाल, साहिल ठाकुर, निखिल तोमर, दिशांत तोमर, ताबिश, कार्तिक, लक्ष्य, दक्ष ठाकुर, जयवीर सिंह और निर्भय पुंडीर।
महासचिव राजेंद्र बब्बी ने इस अवसर पर कहा, “जिला के युवाओं में क्रिकेट के प्रति जो उत्साह और प्रतिभा सराहनीय है। इन चयनित खिलाड़ियों में अपार क्षमता है और हमें विश्वास है कि उचित मार्गदर्शन और प्रशिक्षण के माध्यम से ये भविष्य में सिरमौर का नाम प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर रोशन करेंगे। एसोसिएशन इन युवा खिलाड़ियों को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।”