नाहन : आज पावंटा साहिब के राजकीय कन्या महाविद्यालय में सिरमौर जिला की महिला क्रिकेट टीम के लिए चयन प्रक्रिया आयोजित की गई। इस आयोजन में जिले भर से 35 प्रतिभाशाली महिला खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया, जिनमें से 25 का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया। यह जानकारी जिला सिरमौर क्रिकेट एसोसिएशन के महासचिव राजेंद्र बब्बी ने साझा की।
चयन प्रक्रिया में खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा, तकनीक का प्रदर्शन किया। चयनकर्ताओं की निगरानी में कड़े मानदंडों के आधार पर चुनी गई इन 25 खिलाड़ियों में जिले का नाम रोशन करने की पूरी क्षमता दिखाई दी। चयनकर्ताओं में मोहन प्रकाश शर्मा , सतनाम सिंह और चौधरी ने इस प्रक्रिया में मुख्य भूमिका निभाई और खिलाड़ियों के प्रदर्शन का सूक्ष्मता से मूल्यांकन किया।

चयनित टीम में शामिल खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार हैं- वंशिका चौहान, कनिष्का , रवि प्रभा, दीपिका चौहान, यशवंती, वैष्णवी, शशि प्रभा, सिमरन, स्वस्तिका, सानिया शाह, कोमल धीमान, प्रीति चौधरी, रिया शर्मा, वंशिका, अनीशा अंसारी, आस्था, इशिता, ज्योतिका, तेजस्विनी, आस्था, पारखी, ईशा कपूर, भानु शर्मा और हर्षिका। इन खिलाड़ियों ने अपने कौशल और समर्पण से चयनकर्ताओं का ध्यान आकर्षित किया।
जिला सिरमौर क्रिकेट एसोसिएशन के महासचिव राजेंद्र सिंह बब्बी ने इस अवसर पर कहा कि “यह चयन प्रक्रिया न केवल महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने की दिशा में एक कदम है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि हमारे जिले की बेटियां खेल के क्षेत्र में कितनी सक्षम और उत्साही हैं। हमें उम्मीद है कि ये खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करेंगी और जिले का नाम ऊंचा करेंगी।”