सिरमौर की U-15 और U-17 टीम राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता के लिए चयनित

नाहन : आज जिला सिरमौर बैडमिंटन संघ द्वारा राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए U-15 और U-17 टीम का ट्रायल लिया गया। यह जानकारी देते हुए जिला सिरमौर बैडमिंटन संघ के सचिव सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि यह राज्य स्तरीय प्रतियोगिता जिला हमीरपुर में 25–27 जुलाई तक आयोजित होगी।

Demo --- Demo --- Demo --- Demo ---

उन्होंने बताया कि U–15 आयु वर्ग से ब्वॉयज सिंगल्स के लिए शिवम व वैभव, डबल्स के लिए शौर्य एवम कृशांत पांडे की जोड़ी को चयनित किया गया है। U–15 लड़कियों के आयु वर्ग में सिंगल्स में निवृति चौधरी व अवंतिका ठाकुर और मिक्स डबल्स में शौर्य व निवृति का चयन किया गया है।

badminton team sirmour

इसके अलावा U–17 आयु वर्ग में ब्वॉयज सिंगल्स में दिव्यांश, कृशांत पांडे, ब्वॉयज डबल्स में प्रवीण व दिव्यांश की जोड़ी का चयन किया गया है। U–17 लड़कियों के सिंगल्स के लिए स्वाति, रिद्धि व मिक्स डबल्स के लिए आदित्य एवम रिद्धि की जोड़ी का चयन किया गया है।

इस अवसर पर जिला सिरमौर बैडमिंटन संघ से सुरेन्द्र सिंह, सुरेन्द्र राणा , पीयूष ठाकुर, बलिंद्र सिंह इत्यादि मौजूद थे।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।