सिरमौर की जीत में चमके प्रशांत और शिवचरण, रोमांचक मुकाबले में मंडी को 8 रन से हराया

नाहन : सीनियर खिलाडियों की एकदिवसिय क्रिकेट प्रतियोगिता में दूसरे चरण का मैच आज लुहणू क्रिकेट ग्राउंड, बिलासपुर में खेला गया। जिसमे एक रोमांचक मुकाबले में सिरमौर ने मंडी को 8 रन से हरा दिया। मंडी ने टॉस जीत कर गेंदबाजी का फैसला किया।

सिरमौर की टीम ने एक समय 67 रन पर 5 विकेट गवां दिए थे। यहां शिवचरण का साथ देने प्रशांत तोमर आए। दोनों ने छटे विकेट के 74 कीमती रन जोड़े। शिवचरण 40 रन की पारी खेल कर आउट हुए। प्रशांत ने 53 रन की तेज तर्रार पारी खेली। उन्होंने इसके लिए केवल 45 गेंद ली और इस दौरान उनके बल्ले से 7 चोक्के निकले। पारी के अंतिम कुछ ओवर में अक्षित कंवर ने 22 गेंदों में 33 रन बना टीम को सम्मान जनक स्कोर तक पंहुचा दिया। सिरमौर की टीम 48.3 ओवर 211 के स्कोर पर आलआउट हो गयी। मंडी की तरफ से प्रशांत बक्शी ने 47 रन देकर 4 विकेट लिए।

sirmour cricket team2

जवाब में मंडी का स्कोर एक समय 2 विकेट खोकर 140 रन था और मैच पूरी तरह से मंडी की पकड़ में था। पर यहीं से सिरमौर के गेंदबाजों ने मंडी के एक के बाद एक विकेट चटका कर मैच का नक्शा बदल दिया और मंडी की टीम को 45 ओवर में 203 रन पर ढेर कर दिया। मंडी के लिए लोकेश चौहान ने 66 रन और एकांत ठाकुर ने 42 रन की पारी खेली।

Demo ---

सिरमौर के लिए शिवचरण ने 3 व् प्रशांत और दीक्षित ने 2 -2 विकेट चटकाय। सिरमौर के कप्तान नाहिद अली ने 24 रन बनाने के बाद विकेट के पीछे 3 बहुमूलय कैच पकडे। शिवचरण को उनके आलराउंड खेल के लिये मैन ऑफ़ मैच चुना गया।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।