अक्षय के आलराउंड खेल से MDF नाहन ने भाटावाली पांवटा साहिब को हराया

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : कोलर में खेली जा रही जिला स्तरीय क्रिकेट चैम्पियनशिप के आज से नॉक आउट राउंड मुकाबले शुरू हो गये हैं। आज नॉक आउट राउंड के पहले मुकाबले में MDF नाहन ने भाटावाली को 131 रन से हरा दिया। भाटावाली ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करते हुए एम् डीफ की टीम 49 ओवर में 293 रन पर आउट हो गयी। उनकी तरफ से हिमांशु नरमोल ने सर्वाधिक 77(86 गेंद) रन और आर्यन ने 54 (59 गेंद) रन बनाये। अंतिम कुछ ओवर में पारी को तेजी देते हुए अक्षय शर्मा ने केवल 39 गेंदों में 48 रन बना दिए।

भाटावाली के लिए अमित ने 9.1 ओवर में 67 रन देकर 4 विकेट लिए और दीक्षांत ने 10 ओवर में 55 रन देकर 3 विकेट लिए। वही फिरकी गेंदबाज कमल ने कंजूसी भरी गेंदबाजी की और 10 ओवर में केवल 29 रन देकर 3 विकेट झटक डाले।

भाटावाली की टीम बड़े स्कोर का पीछा करते हुए बिखर गयी और 40 ओवर में केवल 162 रन बना कर आउट हो गयी। एम् डीफ के लिए अक्षय ने तूफानी तेज गेंदबाजी करते हुए 8 ओवर में 49 रन देकर 5 विकेट झटके वहीं हिमांशु ने भी 2 ओवर में सिर्फ 5 रन देकर 2 विकेट लिए। भाटावाली टीम के शिवचरण 36 (91 )और आरिफ 24 (11) ही कुछ हद तक एम् डीफ के गेंदबाजों का मुकाबला कर पाये। अक्षय शर्मा को उनके आलराउंड खेल के लिए मैन ऑफ दा मैच का इनाम दिया गया।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।