जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में राजगढ़ गुरुकुल अकादमी की धमाकेदार जीत

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : आज सिरमौर जिला के कोलर में खेली जा रही जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में गुरुकुल अकादमी राजगढ़ और साई कॉपोरेशन राजगढ़ के बीच खेला गया। गुरुकुल अकादमी ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। अकादमी बल्लेबाजों ने अपने कप्तान के फैसले को सही साबित करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 336 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया।
गुरुकुल अकादमी की तरफ से सौरव 65 गेंदों में 76 रन बना कर टॉप स्कोर्रर रहे। इसके इलावा रोबिन ने भी तूफानी पारी खलेते हुए सिर्फ 38 गेंदों में 67 रन बनाये। अकादमी के लिए वरुण ने 65 गेंदों में 40 और अक्षित कँवर ने 29 रन का बहुमूलय योगदान दिया। साई कॉपोरेशन के लिए अनुराग ने 4 और रजवंत ने 3 विकेट हासिल किये।

kolar cricket ground

336 रन के बड़े स्कोर का पीछा करते हुए साई कॉपोरेशन की टीम दवाब में बिखर गयी और मात्र 99 रन पर ही आउट हो गयी। और इस तरह गुरुकुल अकादमी ने ये मैच 237 रन के बड़े अंतर से जीत लिया। गुरुकुल अकादमी के गेंदबाजों का सामना कुछ हद तक राहुल शर्मा ही कर पाए और उन्होंने 31 गेंदों में 36 रन की पारी खेली। अकादमी के लिए अक्षित कँवर ने 4 ओवर में 4 विकेट निकाले और पारखी ने 3 और अभिनव ने 2 विकेट हासिल किये।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।