नाहन: जिला सिरमौर पुलिस ने नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए एक 44 वर्षीय महिला बबली उर्फ बेबी, पत्नी सुरेश कुमार, निवासी गांव सलानी, डाकघर सैनवाला, तहसील नाहन, जिला सिरमौर, हिमाचल प्रदेश को 3 महीने के लिए निरुद्ध (Detain) कर दिया है। राज्य सरकार के गृह विभाग (डिपार्टमेंट ऑफ होम, गवर्नमेंट ऑफ एच.पी.) की डिटेनिंग अथॉरिटी के आदेशों के बाद यह कार्रवाई की गई।
जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) एनएस नेगी ने बताया कि यह महिला लंबे समय से नशीले पदार्थों की तस्करी में संलिप्त थी और बार-बार इस अवैध धंधे को अंजाम दे रही थी। उन्होंने कहा, “गृह विभाग के डिटेनिंग अथॉरिटी ने इस मामले में सख्त रुख अपनाते हुए महिला को 3 महीने तक निरुद्ध करने के आदेश दिए थे। इसी के तहत आज उसे सेंट्रल जेल, नाहन भेज दिया गया है।”

बबली उर्फ बेबी के खिलाफ पहले भी नशीले पदार्थों की तस्करी से जुड़े मामले सामने आ चुके हैं। गृह विभाग के इस फैसले को नशे के खिलाफ चल रही मुहिम में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।