Sirmour News: अक्टूबर में वाहनों की पासिंग और ड्राइविंग टेस्ट का शेड्यूल जारी

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : हिमाचल प्रदेश के परिवहन विभाग ने सिरमौर में अक्टूबर 2025 में वाहनों की पासिंग और ड्राइविंग टेस्ट का कार्यक्रम जारी कर किया है। जानकारी के अनुसार नाहन में वाहनों की पासिंग 8 और 28 अक्टूबर को निर्धारित की गई हैं, जबकि ड्राइविंग टेस्ट 9 और 29 अक्टूबर को होंगे।

वहीं, पांवटा साहिब में पासिंग की तारीखें 14 और 24 अक्टूबर रखी गई है, जबकि ड्राइविंग टेस्ट 15 और 25 अक्टूबर को होंगे। राजगढ़ में पासिंग की तिथि 3 अक्टूबर को रखी गई है, और इसी दिन ड्राइविंग टेस्ट भी होंगे। शिलाई में पासिंग और ड्राइविंग टेस्ट 17 अक्टूबर को होंगे वहीं कफोटा में 30 अक्टूबर को पासिंग और ड्राइविंग टेस्ट आयोजित होंगे। संगड़ाह में पासिंग और ड्राइविंग का आयोजन 6 अक्टूबर को होगा।

इसके अलावा सराहां में 4 अक्टूबर को पासिंग और ड्राइविंग टेस्ट आयोजित किए जाएंगे। यह जानकारी आरटीओ सोना चौहान द्वारा दी गई है। उन्होंने वाहन चालकों से निर्धारित तिथियों पर अपने वाहनों की पासिंग और ड्राइविंग टेस्ट के लिए उपस्थित होने आग्रह किया है।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।