महाशिवरात्रि के पर्व पर सिरमौर पुलिस की सख्त व्यवस्था, चप्पे-चप्पे पर दिखे जवान

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन: शिवरात्रि का पर्व सिरमौर जिला में धूमधाम से मनाया गया। नाहन के अतिरिक्त जिला के आसपास के मंदिरों में भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी, न केवल हिमाचल बल्कि आसपास के प्रदेश जैसे हरियाणा, उत्तराखंड और पंजाब से भी भक्तों की भीड़ बड़ी संख्या में उमड़ी। शिवरात्रि पर जिला सिरमौर के विभिन्न हिस्सों में आयोजनों और श्रद्धालुओं की भारी संख्या को देखते हुए सिरमौर पुलिस ने यातायात पुलिसकर्मियों और अन्य पुलिस कर्मियों की अतिरिक्त तैनाती कर रखी थी।

पुलिस अधीक्षक सिरमौर निश्चित सिंह नेगी ने बताया कि उन्होंने शिवरात्रि के पर्व के लिए पूरे जिले में विशेष प्रबंध किए थे। नाहन में 50 अतिरिक्त पुलिस कर्मी और 10 होम गार्ड जवान, पांवटा साहिब में 50 अतिरिक्त पुलिस कर्मी और 10 होम गार्ड जवान, जबकि कालाअंब में 40 अतिरिक्त पुलिस कर्मी और 10 होम गार्ड जवान तैनात किए गए थे।

सिरमौर टीम के कप्तान निश्चिंत सिंह नेगी के साथ टीम में उनके उपकप्तान के रूप में ACP योगेश रोल्टा ने भी अपनी भूमिका निभाई। पांवटा साहिब टीम के कप्तान डी.एस.पी. मानवेन्द्र ठाकुर ने पावंटा साहिब टीम के कप्तान की जिम्मेदारी संभाली, वहीं कालाअंब टीम का नेतृत्व उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) रमाकांत ठाकुर ने किया।

नाहन के रानीताल मंदिर टीम में HASI बाबू राम, HASI भूपिंदर, L/HASI नीमा, HHC राज कुमार, HHC गंगबीर, L/HHC कुसुम, HC दिनेश, HC दीपक, कांस्टेबल अमित, कांस्टेबल अर्जुन, कांस्टेबल चेतन, कांस्टेबल सुहेब, कांस्टेबल राहुल, लेडी कांस्टेबल पूजा, लेडी कांस्टेबल निशा, लेडी कांस्टेबल आशा, लेडी कांस्टेबल संतोष, लेडी कांस्टेबल पूनम, लेडी कांस्टेबल नेहा सहित अन्य पुलिस व होम गार्ड जवानों ने अपनी ड्यूटी निभाई।

वहीं पौड़ीवाला में ASI रविंद्र कुमार, ASI इस्लाम मोहम्द, HASI सुरेंदर, HC नरेंद, HC पवन, HHC योगराज, HHC रमेश, HHC जय कुमार, L/HHC ज़ाहिरा सहित अन्य पुलिस जवानों व होम गार्ड के जवानों ने अपनी ड्यूटी निभाई। बुद्धिजीवी वर्ग ने महाशिवरात्रि के पर्व पर सिरमौर पुलिस की व्यवस्था की प्रशंसा की है।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।