Hills Post

महाराष्ट्र के नागपुर में हाटी की नाटी ने जमाया रंग

नागपुर: वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर व हाटी नृत्य विधाओं को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने वाले लोक कलाकार जोगेंद्र हाब्बी ने प्रेस को जारी बयान में बताया कि चूड़ेश्वर लोक नृत्य सांस्कृतिक मंडल जालग के लोक कलाकार महाराष्ट्र के नागपुर में आयोजित ऑरेंज सिटी हस्तशिल्प मेला एवं लोकनाट्य उत्सव में सिरमौर जनपद के हाटी जनजातीय नृत्य विधाओं (हाटी की नाटी) का प्रदर्शन किया हैं। 

हाटी की नाटी

30वें ऑरेंज सिटी फेस्टिवल का शुभारंभ सी सी आर टी अध्यक्ष डॉ विनोद इंदुरकर द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। इस अवसर पर दक्षिण मध्य क्षेत्रीय सांस्कृतिक केंद्र के सहायक निदेशक दीपक कुलकर्णी, प्रशासनिक अधिकारी एवं गणमान्य जन उपस्थित थे। देश के विभिन्न राज्यों के हस्त शिल्पकार व सांस्कृतिक दल इस मेले का हिस्सा बने हुए हैं।  

चूड़ेश्वर मंडल के कलाकारों द्वारा इस नृत्य उत्सव में नौ से बारह फरवरी तक सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र की हाटी जनजातीय नृत्य विधाओं का प्रदर्शन किया गया जिसमें प्रमुखत: ठोडा रिहाल्टी गी, मुंजरा नाटी, परात व रासा आदि नृत्यों का प्रदर्शन किया गया। हाटी क्षेत्र के कलाकारों की प्रस्तुति विभिन्न राज्यों से आए सांस्कृतिक दलों के मध्य विशेष आकर्षण बनी और इस उत्सव में आए दर्शकों ने कलाकारों की प्रस्तुतियों की खूब सराहना की। 

सांस्कृतिक दल के कलाकारों में प्रदेश के मशहूर लोक गायक रामलाल वर्मा व बिमला चौहान, लोक वादकों में संदीप, रविदत्त, बांसुरी वादक देवीराम और लोक नर्तकों में गोपाल हाब्बी, चमन, सुनील, अमीचंद, सरोज, अनु, पायल, ज्योति आदि शामिल है। 

चूड़ेश्वर मंडल के कलाकारों के अलावा महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, नागालैंड, छत्तीसगढ़, बिहार, तमिलनाडु आदि राज्यों के कलाकार इस लोक नृत्य उत्सव में प्रस्तुति देने आए हैं। परंतु सिरमौर के कलाकारों ने सभी सांस्कृतिक दलों में बेहतर प्रस्तुतियां देकर अपनी अलग पहचान बनाई तथा दर्शकों की भरपूर तालियां बटोरी। 

नागपुर में आयोजित हो रहे ऑरेंज सिटी क्राफ्ट मेला व लोक नृत्य उत्सव में भारतवर्ष के अनेकों राज्यों से आए दर्शकों में सिरमौर जनपद की हाटी जनजातीय क्षेत्र की समृद्ध लोक संस्कृति का प्रसार किया और  खूब वाह -वाही लूटी।