सिरमौर की अंडर-23 क्रिकेट टीम राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए घोषित, जानिए किसे मिला मौका

नाहन : हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (HPCA) द्वारा आयोजित की जाने वाली राज्य स्तरीय अंडर-23 क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए सिरमौर जिला क्रिकेट संघ (Sirmour District Cricket Association) ने आज अपनी DiSH अंडर-23 टीम का चयन कर लिया है। यह चयन नाहन स्थित चम्बा ग्राउंड में संपन्न हुआ। चयनकर्ता के रूप से एम.पी. शर्मा, वीरेन्द्र पाल, संजय पंडित और सौरव रतन बतौर चयनकर्ता उपस्थित रहे। चयन प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता और खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर की गई।

संघ के महासचिव राजेन्द्र ‘बब्बी’ ने जानकारी दी कि चयनित खिलाड़ियों के लिए प्रशिक्षण शिविर 12 मई 2025 से चम्बा ग्राउंड, नाहन में शुरू किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सभी चयनित खिलाड़ियों को 22 मई 2025 को दोपहर 3:30 बजे तक कोच एम.पी. शर्मा और अनुदीप शर्मा की निगरानी में रिपोर्ट करना अनिवार्य होगा। इसके बाद टीम ऊना में आयोजित होने वाली HPCA अंडर-23 प्रतियोगिता में सिरमौर का प्रतिनिधित्व करेगी।

चयनित खिलाड़ियों में अक्षय, उज्जवल, साहिल, आर्यन विक्रम, आदित्य छिकारा, अचल देव, अंश शर्मा, हार्दिक जिंदल, कृष जैन, आदित्य पाल, विवेक उपाध्याय, यशवंत सिंह तोमर, आर्यन भारद्वाज, शब्बीर अली, सुकेश भारद्वाज, दीक्षांत , लकी सिंह, प्रियांशु, उज्जवल शर्मा, दिवांश शर्मा, आकाश, आर्यन चौहान, जपनीत , अभिनय भारद्वाज, हर्ष ठाकुर, अभिषेक पंवार, शुभम कुमार, अक्षित कंवर, हिमांशु रंजन, किरपाल सिंह, आर्यन और अजय ठाकुर शामिल हैं।

संघ के सभी पदाधिकारियों ने चयनित खिलाड़ियों को बधाई दी और आशा जताई कि सिरमौर की टीम इस प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करेगी। सचिव राजेन्द्र बब्बी ने यह भी कहा कि प्रशिक्षण शिविर में अनुशासन, तकनीक और फिटनेस पर विशेष ध्यान दिया जाएगा ताकि खिलाड़ी राज्य स्तर पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकें।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।