SIS इंडिया लिमिटेड द्वारा सिरमौर में 150 सुरक्षा गार्ड पदों के लिए भर्ती शिविर आयोजित

नाहन : SIS (Security and Intelligence Services) इंडिया लिमिटेड द्वारा सिरमौर जिले में 150 सुरक्षा गार्ड पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया आयोजित की जा रही है। इसके तहत, उप रोजगार कार्यालय राजगढ़ में 18 नवंबर 2024 (सोमवार), पांवटा साहिब में 19 नवंबर 2024 (मंगलवार), और शिलाई में 20 नवंबर 2024 (बुधवार) को सुबह 10:00 बजे से भर्ती शिविर का आयोजन किया जाएगा। इन पदों के लिए वेतनमान सुरक्षा गार्ड के लिए 16,500 से 21,000 रूपये प्रतिमाह और सुपरवाइजर के लिए 18,000 से 22,000 रूपये प्रतिमाह निर्धारित किया गया है।

पात्रता मापदंड के अनुसार, अभ्यर्थियों की आयु 19 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास है, हालांकि 12वीं और स्नातक अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी। शारीरिक मापदंड के रूप में अभ्यर्थियों की लंबाई कम से कम 168 सेमी होनी चाहिए और उनका वजन 55 किग्रा से 95 किग्रा के बीच होना चाहिए। इन आवश्यकताओं को पूरा करने वाले अभ्यर्थी इस सुनहरे अवसर का लाभ उठाने के लिए निर्धारित तिथियों पर अपने नजदीकी रोजगार कार्यालय में उपस्थित हो सकते हैं।

security grd

चयनित सुरक्षा गार्ड तथा सुपरवाइजर को प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों, बैंकों, मेडिकल कॉलेज, मंदिरों तथा औद्योगिक इकाइयों इत्यादि संस्थानों में तैनाती दी जाएगी।

जिला रोजगार अधिकारी जगदीश कुमार ने बताया है कि eemis.nic.in पोर्टल पर इच्छुक आवेदक Online तरीके से भी आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए उनको Candidate Login में click करके अपनी User-ID व Password बनाना होगा ID को Activate करने के उपरान्त अभ्यर्थी को कम्पनी द्वारा डाली गई Online रिक्तियों की सूचना भी प्राप्त होगी तथा Online apply/आवेदन का विकल्प भी उपलब्ध रहेगा।

जिला रोजगार अधिकारी ने बताया अभ्यर्थी अपने साथ दो (2) पासपोर्ट साइज फोटो व मूल प्रमाण पत्र एवं अपना बायोडाटा की कॉपी तथा अनुभव प्रमाण पत्र (यदि हों) साथ ले कर आए। आवेदक के Online पंजीकरण हेतु पोर्टल पर Tutorial Video भी डाला हुआ है जिसको देखकर रोजगार कार्यालय में पंजीकरण Online के माध्यम से स्वयं किया जा सकता है।

सभी इच्छुक आवेदक सुबह 10 बजे, रोजगार कार्यालयों, में उपरोक्त दिनांक अनुसार पहुंच कर इस मौके का लाभ उठाएं। भर्ती अधिकारी से संपर्क हेतु 01702-222274 , 78072-22237 पर संपर्क कर सकते हैं।

Demo