मंडी में ना हो पंजाब जैसे हालात, प्रभु श्री राम से कामना करता हूं : विक्रमादित्य सिंह

शिमला: हिमाचल के पीडब्ल्यूडी मिनिस्टर विक्रमादित्य सिंह ने आज फेसबुक पेज पर बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत पर तंज करते हुए बीजेपी सांसद और बॉलीवुड स्टार सनी देओल का पत्र शेयर करते हुए लिखा, ऐसे हालात मंडी में ना हों यही प्रभु श्री राम से कामना करता हूँ। इसलिए मंडी की प्रबुद्ध जनता जनार्दन को बहुत सोच समझकर अपना जनादेश देने की ज़रूरत हैं।

सनी देओल साल 2019 के लोस चुनाव में जब गुरदासपुर से सांसद चुने गए थे तब उन्होंने यह पत्र लिखा था। इस पत्र के अनुसार जनता की समस्याएं को सुनने के लिए सनी देओल ने गुरप्रीत सिंह को अपना प्रतिनिधि नियुक्त किया था। यही संदेह विक्रमादित्य सिंह को कंगना के मामले में है।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।