SIU टीम की बड़ी कार्रवाई, कालाअंब में नशीली दवाइयों के साथ युवक गिरफ्तार

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : कल जब जिला सिरमौर के नाहन स्थित SIU की पुलिस टीम गश्त के दौरान कालाअंब सब्जी मंडी के पास मौजूद थी। इसी दौरान पुलिस को एक गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि रवि कुमार पुत्र शेर सिंह, निवासी गांव कालाआम्ब, आफिसर कॉलोनी डेरा, तहसील नारायणगढ़, जिला अंबाला (हरियाणा) काफी समय से मोगीनंद व कालाअंब क्षेत्र में नशीले कैप्सूल व नशीली दवाइयों की तस्करी में संलिप्त है।

सूचना के अनुसार आरोपी अपनी कार नंबर HR04L-6828 (ग्रैंड विटारा) में मोगीनंद से कालाअंब की ओर नशीली दवाइयों की सप्लाई करने जा रहा था। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए वाहन को रोककर तलाशी ली।

तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से 02 नशीली शीशियां तथा 03 स्ट्रिप्स में कुल 72 नशीले कैप्सूल बरामद किए गए। पुलिस ने मौके पर ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

एसपी सिरमौर निश्चित सिंह नेगी ने पुस्टि करते हुए बताया कि आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना कालाअंब में ND&PS Act के तहत मामला दर्ज किया गया है। गिरफ्तार आरोपी को दिनांक 19 दिसंबर 2025 को माननीय न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे 22 दिसंबर 2025 तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।

पुलिस के अनुसार मामले में आगामी अन्वेषण जारी है तथा यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि नशीली दवाइयों की सप्लाई किन-किन लोगों तक की जा रही थी।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।