SIU नाहन की बड़ी कामयाबी: शिल्ला गांव के पास 210 ग्राम चरस के साथ युवक दबोचा

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : सिरमौर जिले में नशा तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत विशेष अन्वेषण इकाई (SIU) नाहन की टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने शिल्ला गांव के पास एक युवक को चरस की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 210 ग्राम चरस बरामद की गई है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, SIU नाहन की टीम ने गश्त के दौरान गांव शिल्ला, तहसील कमरऊ के पास एक युवक को संदिग्ध अवस्था में देखा। पुलिस टीम ने जब युवक की तलाशी ली तो उसके कब्जे से 210 ग्राम चरस बरामद हुई।

आरोपी की पहचान अजय पुत्र जगदीश शर्मा, निवासी गांव टटियाणा, तहसील कमरऊ, जिला सिरमौर के रूप में हुई है। पुलिस ने मौके पर ही उसे गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ पुलिस थाना शिलाई में एनडीपीएस अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

अभियुक्त को आज अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 13 अक्तूबर 2025 तक पुलिस हिरासत रिमांड पर भेज दिया गया है, ताकि उससे आगे की पूछताछ की जा सके और यह पता लगाया जा सके कि वह चरस कहां से लाया था और कहां सप्लाई करने जा रहा था।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।