नाहन : जिला सिरमौर के मुख्यालय नाहन में नशे के खिलाफ पुलिस के विशेष जांच इकाई (SIU) द्वारा अभियान को लगातार तेज किया जा रहा है। शुक्रवार को एसआईयू ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए गैस गोदाम , वाल्मीकि बस्ती के समीप दबिश देकर दो युवकों को 8.3 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) के साथ गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अभय कागरा (25) पुत्र चिनू राम निवासी मकान नंबर 4243/13, वाल्मीकि बस्ती नाहन और अभिमन्यु ठाकुर (33) पुत्र स्वर्गीय उमेश ठाकुर निवासी पक्का टैंक नाहन के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (NDPS) एक्ट की धारा 21 और 29 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

एसआईयू द्वारा की गई इस कार्रवाई के बाद SP सिरमौर निश्चित सिंह नेगी ने जानकारी दी कि यह इस सप्ताह का तीसरा मामला है, जिसमें नशे के कारोबार से जुड़े आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
नेगी ने बताया, ‘यह कार्रवाई हमारी नशे के खिलाफ जारी जंग के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है। हम नशे की सप्लाई चेन को पूरी तरह ध्वस्त करने के लिए सतत प्रयासरत हैं।’
इस मामले में आगे भी जांच जारी है, और पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपी नशे के कारोबार में कितनी गहराई तक जुड़े हुए थे।