नाहन : जिला सिरमौर पुलिस की एसआईयू (SIU) टीम ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए पुलिस थाना पुरुवाला के अंतर्गत एक व्यक्ति को मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान पंकज कुमार उर्फ पंकू, पुत्र स्वर्गीय श्री सुरेन्द्र सिंह, निवासी गांव टिम्बी अशयाड़ी, डाकघर टिम्बी, तहसील शिलाई, जिला सिरमौर (हि.प्र.) के रूप में हुई है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार गश्त के दौरान एसआईयू टीम ने संदिग्ध अवस्था में आरोपी को रोका और तलाशी ली। तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से 5.21 ग्राम चिट्टा/स्मैक बरामद किया गया। इसके अलावा नशीले पदार्थ के सेवन में प्रयुक्त फॉयल पेपर भी आरोपी के पास से बरामद हुए हैं।

एसपी सिरमौर निश्चित सिंह नेगी ने मामले की पुस्टि करते हुए बताया कि मामले में आरोपी के विरुद्ध पुलिस थाना पुरुवाला में धारा 21 एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसे माननीय अदालत में पेश कर पुलिस हिरासत रिमांड प्राप्त करने की प्रक्रिया अपनाई जा रही है।