शिमला: एSJVN ने नई दिल्ली में अपनी 900 मेगावाट क्षमता वाली अरुण-III जलविद्युत परियोजना से विद्युत की आपूर्ति के लिए दामोदर घाटी निगम (डीवीसी) के साथ विद्युत बिक्री करार (पीएसए) हस्ताक्षरित किया। इस पीएसए के अंतर्गत प्रतिबद्ध बिजली की मात्रा 200 मेगावाट है।

भूपेंद्र गुप्ता, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, (अतिरिक्त प्रभार), सुशील शर्मा, निदेशक (परियोजनाएं), अजय कुमार शर्मा, निदेशक (कार्मिक), एसजेवीएन और संजीव श्रीवास्तव, ईडी, डीवीसी की गरिमामयी उपस्थिति में पीएसए पर हस्ताक्षर किए। आर.के. गुप्ता, मुख्य महाप्रबंधक (पावर ट्रेडिंग), एसजेवीएन और समित मंडल, वरिष्ठ महाप्रबंधक (वाणिज्यिक), डीवीसी ने करार पर हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर एसजेवीएन और डीवीसी के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।
900 मेगावाट की अरुण-III जलविद्युत परियोजना नेपाल के संखुवासभा जिले में एसजेवीएन द्वारा अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली अधीनस्थ कंपनी एसजेवीएन अरुण-3 पावर डेवलपमेंट कंपनी प्राइवेट लिमिटेड (एसएपीडीसी) के माध्यम से विकसित की जा रही है। कमीशन होने पर यह परियोजना 900 मेगावाट स्वच्छ ऊर्जा उत्पादित करेगी और देश की बढ़ती विद्युत की मांग को पूरा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। परियोजना के वित्तीय वर्ष 2027-28 तक कमीशन होने की संभावना है।
एसएपीडीसी भारत और नेपाल के मध्य एक महत्वपूर्ण सहभागिता है इसका उद्देश्य अरुण नदी बेसिन में निरंतर जल विद्युत उत्पादन के माध्यम से क्षेत्रीय ऊर्जा सुरक्षा और आर्थिक विकास को बढ़ावा देना है।