शिमला: एसजेवीएन ने 24 मई को भारत एवं नेपाल में अपने समस्त कार्यालयों तथा परियोजनाओं में 38वां स्थापना दिवस मनाया।शिमला में आयोजित समारोह का उद्घाटन अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक (अतिरिक्त प्रभार) भूपेंद्र गुप्ता ने निदेशक (कार्मिक) अजय कुमार शर्मा की गरिमामयी उपस्थिति में एसजेवीएन कॉर्पोरेट ध्वज फहराकर किया।

इस अवसर पर कार्यकारी निदेशक (सिविल) एस. मारासामी, कार्यकारी निदेशक (मानव संसाधन) चंद्र शेखर यादव तथा निगम मुख्यालय के कर्मचारी अपने परिवारों सहित उपस्थित रहे। भूपेंद्र गुप्ता ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए एसजेवीएन की स्थापना के उपरांत की प्रगति पर प्रकाश डाला। उन्होंने यह भी बताया कि पिछले स्थापना दिवस से अब तक 410 मेगावाट की नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाएं कमीशन की जा चुकी हैं। कंपनी के लिए एक ऐतिहासिक क्षण के रूप में, प्रधानमंत्री ने दिनांक 22 मई, 2025 को राजस्थान में एसजेवीएन की 100 मेगावाट की नवा सौर परियोजना की आधारशिला रखी।
कंपनी की भविष्य की योजनाओं को साझा करते हुए उन्होंने कहा कि एसजेवीएन 1320 मेगावाट की बक्सर ताप विद्युत परियोजना एवं 1000 मेगावाट बीकानेर सौर परियोजना को शीघ्र कमीशन करने के लिए प्रतिबद्ध है। अजय कुमार शर्मा, निदेशक (कार्मिक) ने अपने संबोधन में कंपनी की वृद्धि और उत्कृष्टता की यात्रा में योगदान देने के लिए कर्मचारियों और उनके परिजनों की अटल प्रतिबद्धता की सराहना की।
इस अवसर पर भूपेंद्र गुप्ता ने निदेशक (कार्मिक), अजय कुमार शर्मा और कारपोरेट मुख्यालय के विभागाध्यक्षों को उनकी टीम भावना, नेतृत्व क्षमता तथा संगठनात्मक क्षमताओं के लिए सम्मानित किया। उन्होंने एसजेवीएन कर्मचारी कल्याण योजना के तहत ‘स्वास्थ्य चैंपियन’ के रूप में चयनित 15 कर्मचारियों को भी सम्मानित किया।
भूपेन्द्र गुप्ता ने 31 कर्मचारियों को प्रतिष्ठित ‘पीपुल्स च्वाइस-एसजेवीएन स्टार अवार्ड्स’ 2025 हासिल करने के लिए सम्मानित किया। यह अवार्ड प्रतिवर्ष विभिन्न संवर्गों के सभी कर्मचारियों को कंपनी के साझा विजन को हासिल करने के उद्देश्य से ऊर्जावान और प्रेरित करने के लिए प्रदान किया जाता है।
सांस्कृतिक संध्या में प्रसिद्ध बॉलीवुड गायक आलमगीर खान, सुजाता मजूमदार, तन्मय चतुर्वेदी और हास्य कलाकार अहसान कुरैशी ने प्रस्तुतियां दी। सांस्कृतिक संध्या का उपस्थित दर्शकों ने आनंद लिया और कलाकारों की प्रस्तुतियों को सराहा ।