नाहन : सिरमौर जिले के नाहन में बिजली उपभोक्ताओं को डिजिटल सुविधा से जोड़ने की दिशा में बड़ी सफलता मिली है। विद्युत विभाग के अनुसार, अब तक 2300 घरों में स्मार्ट मीटर की स्थापना हो चुकी है। इसकी जानकारी देते हुए एसडीओ संतोष कुमार ने बताया कि यह प्रक्रिया निरंतर जारी है और शीघ्र ही अधिक से अधिक उपभोक्ताओं को इसका लाभ मिलेगा। उन्होंने जनता से अपील की कि स्मार्ट मीटर इंस्टॉलेशन टीम का सहयोग करें, ताकि यह महत्वाकांक्षी परियोजना समय से पूरी हो सके।
एसडीओ ने बताया कि स्मार्ट मीटर लगने के बाद बिलिंग प्रणाली को लेकर चुनौतियां आईं, लेकिन अब धीरे-धीरे व्यवस्था सुधर रही है। उन्होंने कहा, “स्मार्ट मीटर से डेटा का सत्यापन (वेरिफिकेशन) कई चरणों में होता है। इस प्रक्रिया के पूरा होते ही उपभोक्ताओं के बिल बनना शुरू होंगे।” पहले ही मार्च महीने में 625 उपभोक्ताओं की बिलिंग शुरू हो चुकी है, जबकि 1560 उपभोक्ताओं के मीटर डेटा को स्वीकृति मिल गई है।

उन्होंने बताया कि स्मार्ट मीटर तकनीक बिजली चोरी पर प्रभावी अंकुश लगाता है, क्योंकि मीटर में किसी भी तरह की छेड़छाड़ होते ही तुरंत अलर्ट संदेश बिजली विभाग के कंट्रोल रूम तक पहुंच जाता है। दूसरा, इससे बिलिंग प्रक्रिया पूरी तरह स्वचालित हो गई है। मीटर स्वतः रीडिंग रिकॉर्ड करके सीधे विभाग के सर्वर पर भेजता है, जिससे मानवीय त्रुटियों से मुक्ति मिली है और बिलों में पारदर्शिता बढ़ी है। तीसरा सबसे बड़ा लाभ यह है कि अब बिजली कनेक्शन चालू या बंद करने के लिए कर्मचारियों को मौके पर जाने की जरूरत नहीं। विभाग कार्यालय से ही दूरस्थ नियंत्रण (रिमोट कंट्रोल) के जरिए एक क्लिक में सेवाएं बहाल या रोक सकता है, जिससे समय और संसाधनों की बचत हो रही है। यह तकनीक न केवल उपभोक्ताओं के लिए सुविधाजनक है, बल्कि बिजली वितरण प्रणाली को अधिक कुशल और सुरक्षित भी बना रही है।
एसडीओ संतोष कुमार ने कहा कि स्मार्ट मीटर योजना न केवल बिजली वितरण प्रणाली को पारदर्शी बनाएगी, बल्कि उपभोक्ताओं को भी सटीक बिलिंग और बेहतर सेवाएं प्रदान करेगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि बिलिंग संबंधी समस्याएं अगले कुछ हफ्तों में पूरी तरह हल हो जाएंगी। नाहन में स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य तेजी से आगे बढ़ रहा है और विभाग इसे जल्द से जल्द पूरा करने के लिए प्रयासरत है।