हिमाचल की राजधानी शिमला सहित ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी शुरू

Photo of author

By Hills Post

शिमला: हिमाचल प्रदेश में लंबे इंतज़ार के बाद आज सुबह से कई क्षेत्रों में हल्की बारिश हो रही है। सोलन और सिरमौर के कई क्षेत्रों में हल्की बारिश के साथ-साथ ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी शुरू हो गई है। लंबे इंतज़ार के बाद सोमवार को मौसम ने करवट ली है।

जानकारी के अनुसार हिमाचल प्रदेश के अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हो रही है। निचले क्षेत्रों में बादल छाए हैं और कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश हो रही है । सिरमौर जिला के हरिपुरधार, चूड़धार और राजधानी शिमला सहित अनेक हिस्सों में भी हल्की बर्फबारी शुरू हो गई है। शिमला के कुफ़री और नारकण्डा में भी बर्फबारी होने का समाचार मिला है। क्रिसमस से ठीक पहले बर्फबारी होने से शिमला घूमने आए पर्यटक बेहद खुश हैं।

शिमला में बर्फबारी देखने के लिए इन दिनों पर्यटकों की काफी भीड़ जुटती है। शिमला में इससे पहले 8 दिसम्बर को मौसम की पहली बर्फबारी हुई थी। उल्लेखनीय है कि शिमला में बर्फबारी होने से पर्यटन उद्योग को काफी लाभ मिलता है। हर वर्ष क्रिसमस और नववर्ष मनाने के लिए मनाने के लिए शिमला के होटलों की बुकिंग भी बढ़ जाती है।

--- Demo ---
shimla snow

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला द्वारा जारी किए गए पूर्वानुमान के अनुसार आज व कल हिमाचल के अधिकतर भागों में बारिश-बर्फबारी हो सकती है। पूर्वानुमान के अनुसार 25 व 26 दिसम्बर को हिमाचल में मौसम के साफ रहने का पूर्वानुमान है। पूर्वानुमान के अनुसार प्रदेश में 27 से 29 दिसंबर तक फिर से बारिश और बर्फबारी हो सकती है। इस अवधि में ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी जबकि कम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश की संभावना है। मौसम विज्ञान के अनुसार अगले 6 दिनों तक शीतलहर जारी रहने का पूर्वानुमान है।

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने कम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में 24 और 25 को घने कोहरे का अलर्ट भी जारी किया गया है। शिमला में न्यूनतम तापमान 3.4 डिग्री सेल्सियस, धर्मशाला में 4.5, ऊना में 2.4, नाहन में 6.5, पालमपुर में 1.5, सोलन में 1.3, मनाली में 1.8, कांगड़ा में 5.0, मंडी में 3.9, बिलासपुर में 4.3, हमीरपुर में 3.3, चंबा में 3.3, नारकंडा में माइनस 0.4, भरमौर में 2.9, रिकांगपिओ में माइनस 0.4, पांवटा साहिब में 8.0, सराहन में 3.3, न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।