नाहन : आज गोरखुवाला में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर जनवादी महिला समिति, हिमाचल ज्ञान विज्ञान समिति तथा हिमालयन अवेकनिंग सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में नशे के खिलाफ अधिवेशन आयोजित किया गया। इस अधिवेशन में नशे के खिलाफ व्यापक अभियान चलाने का निर्णय लिया गया तथा आगामी 8 मार्च को नाहन में आयोजित प्रदर्शन में भाग लेने का फैसला किया गया।
अधिवेशन में तय किया गया कि 8 मार्च को नाहन बस स्टैंड में सभी सामाजिक संगठनों के लोग एकत्रित होकर कैमिकल नशे के खिलाफ अभियान चलाएंगे। इस दौरान सभी दवा विक्रेताओं से अपील की जाएगी कि वे नशीली दवाओं की बिक्री को रोकें। इसके उपरांत, हिमाचल प्रदेश सरकार को जिला प्रशासन के माध्यम से मांग पत्र सौंपा जाएगा।

अधिवेशन में सभी सामाजिक संगठनों से अपील की गई कि वे इस अभियान का हिस्सा बनें और चिट्टा, चरस तथा अन्य नशों के खिलाफ मुहिम को मजबूती प्रदान करें। इस अवसर पर ‘नशा भगाओ, युवा बचाओ, देश बचाओ’ का नारा दिया गया।
इस अधिवेशन में जनवादी महिला समिति की पूर्व राज्य अध्यक्ष संतोष कपूर, पांवटा की अध्यक्ष बीना ठाकुर, हिमाचल ज्ञान विज्ञान समिति के जिला अध्यक्ष संत राम चौहान, जिला सचिव जगत राम रमौल, हिमाचल ज्ञान विज्ञान समिति के पूर्व राज्य अध्यक्ष एवं हिमालयन अवेकनिंग सोसायटी के निदेशक वीरेंद्र कपूर, स्थानीय पंचायत प्रधान सुरेखा चौधरी, रजनी, विजय, आशिमा और स्वयं सहायता समूहों की कई महिलाओं ने भाग लिया।