ऊना जिला में 5,779 दिव्यांगजनों को दिया जा रहा सामाजिक सुरक्षा पेंशन का लाभ – महेंद्र पाल गुर्जर

ऊना : जिला स्तरीय दिव्यांग समिति की समीक्षा बैठक करते हुए एडीसी ने बताया कि जिला में कुल 5779 दिव्यांगजनों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन का लाभ प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि चालू वित्त वर्ष में इस योजना के तहत अब तक 4 करोड़ 95 लाख 18 सौ रूपये की राशि व्यय की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि दिव्यांग विवाह पुरस्कार के तहत 212 पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित किया जा चुका है।

una6 1

उन्होंने बताया कि दिव्यांग छात्रवृति योजना के तहत चालू वित्त वर्ष में अब तक 3 लाख 59 हज़ार 750 रूपये की राशि 33 लाभार्थियों के खाते में हस्तांतरित की जा चुकी है। उन्होंने बताया वशिष्ट दिव्यांग पहचान पत्र योजना के तहत अभी तक जिला में कुल 5, 656 आवेदन प्राप्त हुए हैं जिनमें से 5,540 यूडीआईडी कार्ड जनरेट किए गए हैं।

बैठक में जिला परिषद अध्यक्षा नीलम कुमारी, जिला कल्याण अधिकारी अनीता शर्मा, डीपीओ नरेंद्र कुमार, सीडीपीओ कुलदीप दयाल, नेशनल केरियर सेंटर के निदेशक रंजन चंगक्कोटी सहित समिति के अन्य सदस्य शामिल रहे।