समाजसेवी ने स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर उठाए सवाल, बोले रेफरल हॉस्पिटल बने जिले के सभी अस्पताल

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन, 17 फरवरी: समाज सेवी व आम आदमी पार्टी के नेता नाथूराम चौहान ने सिरमौर जिला में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर सवाल उठाए हैं उन्होंने कहा की सिरमौर जिला की शिलाई विधानसभा क्षेत्र के कनाडी गाँव का एक परिवार टीबी के इलाज के लिए दर दर भटक रहा है। नाथूराम चौहान जिला मुख्यालय नाहन पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। नाथूराम चौहान ने कहा कि टीबी के मरीजों को 4 किलोमीटर पैदल चलकर जब शिलाई अस्पताल पहुंचाया गया तो वहां से उन्हें पावंटा साहिब सिविल अस्पताल रेफर किया गया और फिर सिविल हॉस्पिटल पांवटा साहिब से नाहन मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।

उन्होंने कहा कि जिला के तमाम अस्पताल रेफरल अस्पताल बनकर रह गए है। उन्होंने यह भी आरोप लगाए की नाहन मेडिकल कॉलेज में भी टीबी ग्रसित मरीजों के साथ उचित व्यवहार नही किया जा रहा है। नाथूराम चौहान ने कहा कि परिवार के दो सदस्य पिछले लंबे समय से टीबी के रोग से पीड़ित है मगर उनके इलाज को लेकर स्वास्थ्य विभाग गंभीर नहीं है जबकि टीबी रोग को लेकर विभाग बड़े-बड़े करता है। उन्होंने कहा कि विभाग का यह कहना बिल्कुल गलत है कि इन लोगों का घर पर ही टीबी का उपचार चल रहा था।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।