जेएनवी में विद्यालय मृदा स्वास्थ्य कार्यक्रम आयोजित

Photo of author

By पंकज जयसवाल

ऊना, 15 फरवरी : कृषि विभाग द्वारा पीएम स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय पेखुबेला में गत विदस विद्यालय मृदा स्वास्थ्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान कृषि उपनिदेशक कुलभूषण धीमान ने विद्यालय मृदा स्वास्थ्य कार्यक्रम की महत्वता बताई व बच्चों का कार्यक्रम के प्रति उत्साह बढ़ाया। मृदा परिक्षण अधिकारी दीपिका भाटिया तथा कृषि विकास अधिकारी पूजा देवी ने मृदा स्वास्थ्य, मृदा परिक्षण, सॉइल हेल्थ कार्ड एप व पोर्टल के बारे में विस्तृत जानकारी दी। 

jnv una

इसके अतिरिक्त कृषि विज्ञान केंद्र से कृषि वैज्ञानिक डॉ. मीनाक्षी सैनी तथा आत्मा परियोजना के बीटीए अरुण ने भी छात्रों को स्वस्थ मृदा की महत्वता समझाई। कार्यक्रम में जेएनवी के विद्यार्थियों ने बढ़चढ़ के भाग लिया व साथ ही किसानों को जागरूक करने का भी संकल्प लिया द्य

कार्यक्रम में विद्यालय के नवमीं से बारहवीं के विद्यार्थियों ने भाग लिया व विद्यालय के प्रधानाचार्य राज सिंह सहित स्कूली स्टाफ उपस्थित रहे।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।