सोलन: बद्दी पुलिस ने घोषित अपराधी को गिरफ्तार किया

Photo of author

By Hills Post

सोलन: बद्दी पुलिस ने एक घोषित अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। बद्दी पुलिस ने घोषित अपराधी उस्मान निवासी जिला पूंछ, जम्मू और को गिरफ्तार कर लिया गया है। उस्मान दो प्रमुख मामलों के सिलसिले में वांछित था। उसके विरुद्ध एफआईआर नंबर 37/2011 दिनांक 28-04-2011 भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 302, 147, 149, 323 और 307 के तहत और एफआईआर नंबर 24/2014 दिनांक 14-01-2014 आईपीसी की धारा 224 के तहत, पुलिस स्टेशन बद्दी में दर्ज है।

उस्मान को 31-01-2019 के दिन माननीय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी-द्वितीय, नालागढ़ द्वारा घोषित अपराधी घोषित किया गया था। उस्मान वर्षों से गिरफ्तारी से बच रहा था, लेकिन पुलिस के निरंतर प्रयासों के कारण अंततः उसे पकड़ लिया गया। यह गिरफ्तारी बद्दी पुलिस के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। पुलिस अधीक्षक, बद्दी ने पूरी टीम को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए बधाई दी। मामले की जांच चल रही है और आरोपी को कानूनी प्रक्रियाओं के अनुसार अदालत में पेश किया जाएगा।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।