सोलन: बद्दी पुलिस ने देसी व अंग्रेजी शराब की 56 पेटियां पकड़ी

सोलन: जिला सोलन के अंतर्गत आने वाले बद्दी औद्योगिक क्षेत्र से स्थानीय पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत देसी और अंग्रेजी शराब की 56 पेटियां पकड़ी हैं। जानकारी के अनुसार बद्दी के गांव संडोली खाबडियां में एक व्यक्ति के घर से देसी और अंग्रेजी शराब की 56 पेटियां बरामद की गई हैं।

baddi police

बताया गया है कि पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली थी कि संडोली खाबड़िया में एक व्यक्ति ने घर में अवैध रूप से शराब रखी हुई है। स्थानीय पुलिस की एक टीम ने सूचना के आधार पर छापेमारी के दौरान यह शराब की पेटियां बरामद की हैं स्थानीय पुलिस ने थाना बद्दी में मामला दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है। एक पुलिस अधिकारी ने शराब की 56 पेटियां पकड़े जाने की पुष्टि की है।