ब्वॉयज स्कूल सोलन के दो छात्र लेंगे राज्यस्तरीय मेगा एनएसएस कैंप भाग

Photo of author

By Hills Post

सोलन:  सीनियर सेकंडरी स्कूल (ब्वॉयज) सोलन के दो छात्रों का चयन राज्यस्तरीय मेगा कैंप के लिए हुआ है। स्कूल की एनएसएस अधिकारी व प्रवक्ता इतिहास कल्पना परमार ने बताया कि एनएसएस के दो छात्र अभिषेक चिंटा और क्षितिज का चयन राज्यस्तरीय मेगा कैंप 2023-24 के लिए हुआ है।

Demo --- Demo --- Demo --- Demo ---
nss solan 1

उन्होंने बताया कि यह कैंप 29 दिसंबर से 2 जनवरी 2024 तक ऊना जिला के सीनियर सेकंडरी स्कूल थानाकलां में चलेगा। दोनों छात्र इस कैंप में भाग लेने के लिए वीरवार को सोलन से ऊना के लिए रवाना हो गए हैं। उन्होंने बताया कि कसौली  के सीनियर सेकंडरी स्कूल चामियां में आयोजित जिलास्तरीय कैंप में अभिषेक व क्षितिज का चयन हुआ था। सीनियर सेकंडरी स्कूल ब्वॉयज सोलन की प्रिंसिपल दिशा शर्मा ने दोनों छात्रों को इस मैगा कैंप भाग लेने के लिए अपनी शुभकामनाएं दी।

nss ddu
Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।