Demo

सोलन: धर्मपुर स्कूल के चार बच्चों ने लिया बूट कैंप में हिस्सा

सोलन: जिला सोलन के राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धर्मपुर के चार विद्यार्थियों ने महाराजा अग्रसेन यूनिवर्सिटी बददी हिमाचल प्रदेश मैं “इनोवेशन डिजाइन एंड रएंटरप्रेन्योरशिप” आधारित पांच दिवसीय बूट कैंप मैं भाग लिया। इसका आयोजन मिनिस्ट्री ऑफ़ एजूकेशन इनोवेशन सेल व ऑल इंडिया काउंसिल ऑफ़ टेक्नीकल एजूकेशन भारत सरकार द्वारा सामूहिक रूप से 29 अप्रैल 2024 से 3  मई 2024 तक किया गया।

dharmpur solan

इसमें भारत के विभिन्न राज्यों से कॉलेज तथा यूनिवर्सिटी के छात्रों के साथ स्कूल के दसवीं कक्षा के चार छात्र शुभम, अमन, जैद हसन व खेमचंद के साथ एटीएल प्रभारी अशोक शांडिल्य ने भाग लिया। स्कूल के प्रिंसिपल डा. सुनील पाल ने बताया कि इस बूट कैंप में विद्यार्थियों को स्टार्टअप ,स्किल इंडिया तथा एंटरप्रेन्योरशिप की विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही विभिन्न युवा एंटरप्रेन्योर्स के साथ मुलाकात, भारत सरकार द्वारा स्टार्टअप के लिए दी जाने वाली विभिन्न सरकारी अनुदान की जानकारी व इनोवेशन मिशन हाफ मोहाली का विजिट करवाया गया।