सोलन जिला को मिली इस बार गवर्नर ट्रॉफी, 84 खिलाड़ी सम्मानित

Photo of author

By Hills Post

सोलन: जिला सोलन को  इस वर्ष गवर्नर ट्रॉफी नवाजा गया है। सोलन के ब्वॉयज सीनियर सेकंडरी स्कूल में जिला स्कूल खेल संघ (डीएसएसए) की ओर से  एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डीसी सोलन मनमोहन शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस मौके पर डिप्टी डॉयरेक्टर डीआर शारदा भी विशेष रूप से मौजूद रहे।

कार्यक्रम का आयोजन गवर्नर ट्रॉफी सोलन जिला को मिलने के उपलक्ष्य में किया गया। इसमें डीसी सोलन ने जिला के 84 राष्ट्रीय स्तर के खिलाडिय़ों को सम्मानित किया। सोलन जिला के छात्र-छात्राओं ने अंडर-17 व अंडर-19 में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। यह ट्रॉफी डीसी सोलन ने डिप्टी डॉयरेक्टर एवं एडीपीओ अशोक चौहान को सौंपी।

इस मौके पर ब्वॉयज स्कूल के प्रिंसिपल जेएस नेगी, डीएसएसए के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राज कुमार, एसओ रविंद्र चौहान, एमडी चौहान, राजेंद्र पेजटा, नरेंश कंवर, महेंद्र राठौर, मोहन लाल, हेमराज, देश दीपक, किशोर शर्मा, दीपक जोहटा, अशोक कुमार,चंदन ठाकुर, भोपाल, विशाल समेत मौजूद रहे।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।